बलिया। यूपी के बलिया (Ballia) में भीषण गर्मी (Heat Stroke) और लू (Heatwave) के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले सप्ताह में 101 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। जिसमें तीन दिन के भीतर जो आंकड़ें सामने आए हैं वो काफी डराने वाले हैं। दरअसल, पिछले तीन दिनों में जिले में भीषण गर्मी के कारण 74 मौतें दर्ज हुई हैं। जिसके बाद योगी सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है।
पढ़ें :- गांव हो या शहर अनावश्यक बिजली कटौती न हो...भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच सीएम योगी का निर्देश
इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने बताया कि निदेशक स्तर के दो डॉक्टर्स को मौतों की जांच के लिए भेजा गया है, और जांच की रिपोर्ट जल्द भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सीएमएस दिवाकर सिंह (CMS Diwakar Singh) को गलत बयानबाजी के कारण हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को बाहर से दवाएं खरीदने की जरूरत नहीं है सभी सरकारी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध हैं।
बेड फुल और निशुल्क वाहन उपलब्ध नहीं
डायरिया व लू (Diarrhea and Heatwave) के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में बेड फुल हो चुके हैं। पिछले गुरुवार को सबसे ज्यादा 31 मौतें दर्ज की गईं, जबकि शुक्रवार को 25 लोगों ने दम तोड़ा। जिसके बाद एक सप्ताह के भीतर मरने वालों का आंकड़ा 101 तक पहुंच गया। वहीं, एक साथ हुई इतनी मौतों के कारण लोगों को निशुल्क शव वाहन (Free Hearse) नहीं मिल उपलब्ध हो पा रहे हैं। लोग अपने निजी वाहनों से शवों को ले जा रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि बलिया में इतनी मौतें तो कोरोना काल में भी नहीं हुईं, जितनी अब हो रही हैं।