Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी राज में अब तक 139 अपराधी एनकाउंटर में ढेर, 15 अरब से अधिक संपत्ति की जब्त

योगी राज में अब तक 139 अपराधी एनकाउंटर में ढेर, 15 अरब से अधिक संपत्ति की जब्त

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार की यूपी की सत्ता संभालते ही अपराधियों पर नकेल कसने का शुरू हुआ सिलसिला अभी जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कुख्यात अपराधियों, माफियाओं व उनके गिरोह के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की मिसाल पेश की है। बता दें कि योगी सरकार अब तक अपने कार्यकाल में गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुल 15 अरब 74 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सम्पत्तियों को जब्त किया है। इस दौरान रिकॉर्ड कुल 13 अरब, 22 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सम्पत्ति गैगेंस्टर अधिनियम के तहत जब्त की गयी है।

पढ़ें :- लखीमपुर खीरी जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल: रामचन्द्र मौर्य के परिवार से करेगा मुलाकात, पुलिस हिरासत में गई थी जान

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में 13 हजार 7 सौ से अधिक अभियोग गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें 43 हजार से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। अब तक गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत 1431 प्रकरणों में 15 अरब, 74 करोड़, 5 लाख रूपये से अधिक की चल अचल अवैध सम्पत्तियोें पर शिंकजा कसते हुए सरकारी जमीन अवमुक्त कराने, अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण एवं अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है।

गैंगस्टर अधिनियम में सर्वाधिक एक्शन वाराणसी जोन में लिया गया

गैंगस्टर अधिनियम में सर्वाधिक एक्शन वाराणसी जोन में लिया गया, जहां पर कुल 420 प्रकरणों में 2 अरब, 2 करोड़, 29 लाख रूपये से अधिक, गोरखपुर जोन में 208 प्रकरणों में 2 अरब, 64 करोड़, 85 लाख रूपये से अधिक तथा बरेली जोन में 1 अरब, 84 करोड़, 82 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध का सफाया किया गया है। विगत 20 मार्च 2017 से 20 जून 2021 तक की अवधि में कुल 139 अपराधी गिरफ्तारी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हैं और 3196 घायल हुये हैं। इन कार्रवाई में पुलिस बल के 13 जवान अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करते हुये वीर गति को प्राप्त हुए तथा 1122 पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के 25 कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा गैंग के अपराधियों व उनके सहयोगियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी
Advertisement