Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गुम हुए 30 लाख रूपये कीमत के 146 मोबाईल बरामद, लोगों ने मुरादाबाद पुलिस की तारीफ

गुम हुए 30 लाख रूपये कीमत के 146 मोबाईल बरामद, लोगों ने मुरादाबाद पुलिस की तारीफ

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद :- मुरादाबाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से गुम हुए 30 लाख रुपये कीमत के महंगे 146 मोबाइल बरामद उनके मालिको को सौपे गए. यह मोबाईल या तो कही गिर गए थे या गुम हो गए थे. मोबाइल मिलते ही लोगो ने यूपी पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा है कि जब भी आपका मोबाइल गुम हो जाये तो सबसे पहले उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज जरूर कराये.

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

मुरादाबाद रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए पहुँचे थे. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस लिए खास थी क्योंकि सभागार उन लोगो से भरा था जिन्हें मोबाइल सौपे जाने थे. मुरादाबाद सर्विलांस टीम ने पिछले एक साल के अंदर 146 मोबाइल बरामद किए है जिनकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इनमें सभी कम्पनियो के मोबाइल शामिल है. मुरादाबाद में विभिन्न जनपदों व जनपद के थाना क्षेत्रों से मोबाइल फोन गुम हो जाने की बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिन्हें बरामद करने के लिए सर्विलांस सेल को लगाया गया. सर्विलांस सेल द्वारा तकनीकि सहायता एवं CEIR पोर्टल के माध्यम से खोय हुए कुल 146 मोबाईल लगभग तीस लाख रूपये के बरामद किये गये.  आज बरामद किये गये मोबाइलो को उनके मालिको को देने के लिए पुलिस लाईन बुला कर सौंप दिए गए.

बरामद किये गये मोबाइल का विवरण-

वीवो-42, सैमसंग-27, ओपो-24, रियलनी-19, रेडमी-13, इनफिनिक्स-05, टेक्नो-04, वनप्लस-03, मोटोरोला- 03, पोको-02, आईक्यू-01, एमआई-01, आनर-01, आईटेल-01

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

मोबाईल मिलने पर पुलिस का किया धन्यवाद:-

मोबाईल मिलने के बाद वर्षागी ने कहा की पहले में सोचती थी की पुलिस में मोबाईल की गुमशुदगी लिखाने के बाद मोबाईल सर्विलांस पर लगा दिया जाता हैं. जब मोबाईल मिल जाता हैं तो वह अपने पास ही रख लेते होंगे. लेकिन आज मेरा मोबाईल मुझको वापस मिल गया तो तो में जो सोचती थी वह गलत था. में मुरादाबाद पुलिस को धन्यवाद देती हूं की एक साल बाद मेरा मोबाईल मुझको वापस मिल गया.

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन
Advertisement