मकर संक्रांति के मौके पर प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आस्था डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उड़ पड़ा। कहा जा रहा है कि 14.20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम के जल में स्नान किया।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को मैदान में उतारा
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए फेसमास्क पहनने की अपील की जा रही है। प्रशासन इस को लेकर काफी सख्त इंतजाम किए हैं|
प्रयागराज मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज जोन) भानु भास्कर, प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (मेला) राजीव नारायण मिश्रा और एसपी (मेला) आदित्य शुक्ला को व्यक्तिगत रूप से तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और स्नान के बाद तुरंत घाट को खाली कराने के लिए लगाया है।