Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. किसानों के खाते में इस तारीख को आयेगी PM किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त

किसानों के खाते में इस तारीख को आयेगी PM किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के किसानों को PM किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। दिवाली के बाद उन्हें 15वीं किस्त मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, अब दिवाली खत्म हो चुकी है तो लाभार्थी किसानों का इंतजार भी खत्म होने वाला है, क्योंकि जल्द ही किसी भी समय उनके अकाउंट में PM किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के पैसे आ सकते हैं। अगर आपको भी PM किसान की किस्त का इंतजार है तो आइये आपको बताते हैं कि कब आपके अकाउंट में इसके पैसे आएंगे।

पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव का भाई अजय स्वास्थ्य विभाग में करता है करोड़ों का खेल, अनियमित्ता, अनुशासनहीनता से लेकर लगे हैं कई गंभीर आरोप

जानें कब आएंगे पैसे?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को पहुंच जाएगी। अगर आपको भी पीएम किसान की 15वीं किस्त का इंतजार है तो एक बार लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें, जिससे आपके खाते में बिना किसी परेशानी के रुपये आ सकें।

बता दें कि किसानों की मदद करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इनमें से सबसे बड़ी है। इसके तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये मिलते हैं। अभी तक किसानों के खातों में 14 किस्तें भेजी गई हैं। किसान आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर पंजीकरण करके योजना का लाभ ले सकते हैं।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

पढ़ें :- हरमनप्रीत सिंह ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए PM मोदी और खेल मंत्री का जताया आभार; जानें- टीम इंडिया के कप्तान ने क्या कहा

पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

पेमेंट सक्सेस टैब के नीचे आप भारत का मैप देख पाएंगे।

इसके दाईं तरफ पीले रंग का एक टैब “डैशबोर्ड” दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

डैशबोर्ड टैब पर आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी।

राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करें।

पढ़ें :- मैं भी कोई शीश महल बना सकता था लेकिन...पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

इसके बाद आप अपनी डिटेल्स चुन सकते हैं।

ऐसे देखें योजना का स्टेटस

पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर जाएं।

नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. Get data पर क्लिक करें।

अब आपको स्टेटस दिख जाएगा।

पढ़ें :- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की खुली चुनौती , बोले- डरपोक लोग देते हैं इस्तीफा, हिम्मत है तो मुझे बर्खास्त कर दें सीएम
Advertisement