2023 EICMA Motor Show : देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इस समय एक नए स्पोर्टी लुक वाले मैक्सी स्कूटर पर काम कर रही है। कंपनी के इस नये प्रोडक्ट को लेकर मार्केट चर्चा बनी हुई है। हीरो के नए स्पोर्टी लुक वाले मैक्सी स्कूटर के बाजार में आने से जहां ग्रहाकों के एक और विकल्प चुनने को मौका मिलेगा वहीं स्कूटर बाजार में पहले से बिक रहे ब्रांडों को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है।
पढ़ें :- Nissan Magnite SUV Discount offers : निसान मैग्नाइट एसयूवी खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही डिस्काउंट
कंपनी इसे 2023 EICMA मोटर शो में पेश करने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में देश में मैक्सी स्कूटर की बिक्री बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनी इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही है। हीरो इसे करीब 1 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है। यह स्कूटर TVS N-टॉर्क 125 को टक्कर देगा।
आगामी हीरो मैक्सी स्कूटर को कंपनी अपनी लाइनअप में सबसे ऊपर रखेगी। इस स्कूटर में V-आकार का फ्रंट एप्रन, ड्यूल हेडलैंप यूनिट्स, एक बड़ा विंड डिफ्लेक्टर, चौड़ा हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, चौड़े बॉडी पैनल और एक LED टेललैंप यूनिट मिल सकती है।
कंपनी इसमें एक्सट्रीम 160 बाइक के 163cc इंजन का इस्तेमाल कर सकती है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्कूटर को करीब 1 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।