Entertainment Industry : इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। मॉडल और मिस पुडुचेरी सैन रेचल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सैन ने 25 वर्ष के उम्र में सुसाइड कर लिया है। सैन की मौत JIPMER अस्पताल में हुई। उनके निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में गम का माहौल है। फैंस सैन के मौत से बेहद सदमे में हैं और उनके आत्मा को शांति मिलने की कामना कर रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
रंग भेद को लेकर लड़ी थी जंग
सैन ने 2021 में मिस पुडुचेरी का खिताब जीता था। उनका रीयल नाम शंकर प्रिया था। सैन ने बचपन में अपने माँ को खो दिया था। माँ के जाने के बाद उनके पिता ने उनका देखभाल किया। सैन के पिता ने ही उन्हे मॉडल बनाने के लिए मोटीवेट किया था। इंडस्ट्री में ‘गोरेपन’ के चलन के खिलाफ बेटी का साथ दिया था। सैन को अपने सावलें रंग के कारण रंगभेद का भारी सामना करना पड़ा। इन सभी चैलेंज को फ़ेस करके 2019 में ‘मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु’ और 2021 में ‘मिस पुडुचेरी’ का खिताब जीता था. सैन रेचल ने लंदन, जर्मनी, फ्रांस समेत कई देशों में मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था।
डिप्रेशन से जूझ रही थी मॉडल
सैन कुछ दिन पहले शादी की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 जुलाई को उन्होंने नींद की गोलियों का ज्यादा सेवन किया। इसके बाद उनके पिता उन्हें पुडुचेरी सरकारी अस्पताल ले गए। बाद में सैन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को जवाहर लाल इंस्टीट्यूट… ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ले जाया गया। इस अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। बता दें की अभी सैन के मौत का कारण नही पता चल पाया।