जयपुर: देश में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। वायरस की गति पर लगाम लगाने के लिए राज्यों में पाबंदियां लागू की जा रही है। इसी बीच राजस्थान के राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। राज्य में में कोरोना वैक्सीन की कमी के बाद अब वैक्सीन की चोरी भी होने लगी है। जयपुर के एक सरकारी अस्पताल से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ये भी जांच करवाएगा कि कहीं वैक्सीन अवैध रूप से लगाने वाला रैकेट तो सक्रिय नहीं हो गया।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
कोरोना वैक्सीन की चोरी का ये देशभर में पहला मामला है। खास बात ये है कि जब सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई तो जिस जगह से ये वैक्सीन चोरी हुई वहां का सीसीटीवी कैमरा ही काम नहीं कर रहा था। ऐसे में शक है कि अस्पताल के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से ये चोरी की वारदात की गई है