पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगज :: भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारत से नेपाल जा रहे दो महिला समेत 6 विदेशी नागरिक नेपाल में घुसपैठ करने की कोशिश में लगे थे। जांच के दौरान अधिकारियों ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।आज सुबह ईरानी नागरिक अवैध रूप से भारत से नेपाल जाने की फिराक में थे ।गिरफ्तार किए गए सभी इरानी नागरिक एक ही कुनबे के बताए जा रहे हैं।काफी दिनों से ये भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।इनके वीजा में भी गड़बड़ी किया गया था।पूछताछ के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने अपने हिरासत में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद सोनौली पुलिस को सौप दिया है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
इस संबंध मे कोतवाली प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि छह ईरानी नागरिको हिरासत में लेकर इमीग्रेशन अधिकारियों के प्रार्थना पत्र पर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।