Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जनवरी 2022 में मंहगाई भत्ते में जानें कितने फीसदी होगा इजाफा?

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जनवरी 2022 में मंहगाई भत्ते में जानें कितने फीसदी होगा इजाफा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए नया साल नए तोहफे लेकर आने वाला है। एक बार फिर से महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा होगा। अनुमान जताया गया है कि जनवरी में (Dearness allowance) में 2 या फिर 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। (DA) में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो या फिर 3 फीसदी इसका अंदाजा दिसंबर के (AICPI) आंकड़ों के बाद पता चलेगा, लेकिन, (AICPI) अक्टूबर तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

इंडेक्स फिलहाल 124.9 अंक तक पहुंच चुका है। अभी इसमें नवंबर और दिसंबर के आंकड़े जुडेंगे। दिसंबर के आंकड़े जनवरी 2022 के अंत में आएंगे। उम्मीद है कि इंडेक्स 127-128 के बीच रह सकता है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का उछाल आएगा। कुल महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 33 फीसदी पहुंच जाएगा। जुलाई से महंगाई भत्ता (DA Hike) 31 फीसदी मिल रहा है।

2 या 3 फीसदी और बढ़ेगा DA

जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी DA का भुगतान हो रहा है। लेकिन, इस बीच खबर है कि जनवरी 2022 के लिए बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का भी रास्ता साफ होता दिख रहा है। अक्टूबर तक AICPI इंडेक्स 124.9 तक पहुंचा है। श्रम मंत्रालय लेबर मिनिस्‍ट्री के अक्टूबर 2021 के AICPI के आंकड़े को देखें तो इंडेक्‍स में 1.6 अंक की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे यह 124.9 पर पहुंचा है। एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, All-India CPI-IW के मौजूदा आंकड़ों से साफ है कि DA में 2 फीसदी का इजाफा होना तय है। हालांकि, अगर नवंबर में यह आंकड़ा बढ़ता है तो दिसंबर तक 3 फीसदी DA बढ़ोत्तरी भी संभव है, लेकिन, अगर नवंबर में All-India CPI-IW में गिरावट आई तो महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी इजाफे की संभावना कम है।

31 फीसदी महंगाई भत्ते पर सैलरी कैलकुलेशन

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

Basic Pay- 18,000 रुपए
31 फीसदी DA- 5580 रुपए
27 फीसदी HRA – 5400 रुपए
यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपए
TA पर DA- 419 रुपए
1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 30,749 रुपए

33 फीसदी महंगाई भत्ते पर सैलरी कैलकुलेशन

Basic Pay- 18,000 रुपए
33 फीसदी DA- 5940 रुपए
DA में इजाफा- 360 रुपए महीना
27 फीसदी HRA – 5400 रुपए
यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपए
TA पर DA- 446 रुपए
1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 31,136 रुपए

2 फीसदी DA बढ़ने पर क्‍या होगा असर?
2 फीसदी DA बढ़ने पर Level 1 के केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्‍ते (Dearness allowance) पर 360 रुपए महीने का इजाफा होगा। इसके अलावा उनका TA भी बढ़ेगा। वहीं, 3 फीसदी DA बढ़ने पर यह बढ़ोत्तरी 540 रुपए महीना होगी। हालांकि, 3 फीसदी का इजाफा तभी साफ होगा जब नवंबर 2021 AICPI का डेटा आ जाएगा।

पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
Advertisement