HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत

राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दौरान मेहरमा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर संविधान को ‘कूड़ेदान में डालने की कोशिश करने’ का आरोप लगाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेहरमा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के दौरान मेहरमा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर संविधान को ‘कूड़ेदान में डालने की कोशिश करने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संविधान पढ़ा होता तो उन्होंने नफरत नहीं फैलाई होती और समाज को नहीं बांटा होता।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने शुरू किया White Tshirt Movement की शुरुआत, कहा-मोदी सरकार ने ग़रीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने चुनावी रैली में दावा किया कि भाजपा संविधान को कूड़ेदान में डालने की कोशिश कर रही है। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो उन्होंने नफरत नहीं फैलाई होती और समाज को नहीं बांटा होता।

पढ़ें :- देश में जातिगत जनगणना के आधार पर ही नीतियां बननी चाहिए, आज देश में अन्याय के कारण पूरा तंत्र बिखर रहा : राहुल गांधी

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी ‘मोहब्बत की दुकान’ है, उनका ‘नफरत का बाजार’ है। हम भाजपा की ‘नफरत और हिंसा’ को मोहब्बत से खत्म कर सकते हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वह गरीबों का सम्मान करते हैं लेकिन वह कृषि ऋण तो माफ नहीं करते।

मोदी पर उन्होंने मुंबई के धारावी में एक लाख करोड़ रुपये की जमीन उद्योगपतियों को सौंपने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से नहीं डरते। वह तो अरबपतियों की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। लंबे समय से जाति आधारित जनगणना की वकालत करने वाले कांग्रेस नेता ने कहा कि यह जनगणना तो होकर रहेगी।

उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना भारत की तस्वीर बदल देगी। यह संस्थानों में आदिवासियों, दलितों और ओबीसी की स्थिति उजागर करेगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने इस साल की शुरुआत में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में जनता द्वारा निर्वाचित आदिवासी मुख्यमंत्री को भाजपा ने सलाखों के पीछे डाल दिया था।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। करीब पांच महीने जेल में बिताने के बाद 28 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा किया गया।

पढ़ें :- देशभर से आए ग़रीब मरीज और उनके परिवार AIIMS के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर : राहुल गांधी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...