7th Pay Commission : राज्यसभा में मंगलवार को फिर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के 18 महीने के बकाये एरियर का मुद्दा उठा। प्रश्नकाल के दौरान एक बार फिर सरकार से बकाये पेंशन जारी किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के उनके 18 महीने के बकाये एरियर क्यों नहीं दिया गया है उसे लेकर सरकार को सदन में सफाई देनी पड़ी है?
पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
सरकार ने एरियर नहीं देने का बताया कारण
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीन किस्तों को रोकने का फैसला कोरोना महामारी के चलते पैदा हुआ। आर्थिक हालात के मद्देनजर लिया गया क्योंकि सरकार को कल्याणकारी योजनाओं के लिए काफी धन का प्रावधान करना था। वित्त राज्यमंत्री ने सदन में कहा वित्तीय बोझ के कारण केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के 18 महीने के बकाये डीए एरियर को जारी नहीं किया गया है।
वित्तीय प्रभाव के चलते एरियर नहीं
पेंशनभोगियों का बकाया एरियर जारी करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सदन को बताया कि 2020 में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए आर्थिक हालात। सरकार के तरफ से किए गए कल्याणकारी उपायों के कारण इसका वित्तीय प्रभाव वित्त वर्ष 2020-21 के बाद भी बना रहा है। इसलिए केंद्रीय कर्मचार्यों को महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत का एरियर नहीं जारी किया गया है।
पढ़ें :- शंकराचार्य ने महाकुंभ पर चंद्रशेखर के 'पापी' वाले बयान पर सुनाई खरी-खरी; बोले- वो नहीं आए हैं तो ठीक है, वो पुण्यात्मा होंगे
कर्मचारी-पेंशनभोगी की एरियर की मांग
मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। सितंबर 2022 में पिछली दफा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के एरियर का इंतजार है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभागियों द्वारा लगातार सरकार से जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच 18 महीने के डीए एरियर के भुगतान की मांग की जाती रही है। इस मांग को लेकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों से जुड़े संगठनों ने सरकार को ज्ञापन भी सौंपा है।
एरियर मांग पर अड़ी कर्मचारी यूनियन
बहरहाल सरकार ने ये तो बताया कि क्यों 18 महीने का एरियर का भुगतान नहीं किया गया है, लेकिन सरकार ने ये नहीं बताया कि आगे इसपर सरकार विचार करेगी या नहीं। हालांकि कर्मचारी यूनियन 18 महीने के डीए एरियर की मांग को लेकर अड़े हैं। उनका कहना है कि महंगाई भत्ता (DA Hike) नहीं बढ़ाने के बावजूद कोरोना काल के दौरान अपने जान जोखिम में डालकर वे काम करते रहे।