राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी के समाने एक 90 साल की बुजुर्ग राशन के लिए रोने लगी। इसका कहना था कि उसके साल से उपर हो गए लेकिन राशन नही मिला। जिसके बाद से जिलाधिकारी ने पूछा कि कितना राशन चाहिए तो बुजुर्ग ने कहा कि एक बोरी जिसके बाद से वह वहां पर रोने लगी।
पढ़ें :- महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज
जिसके बाद से डीएम ने तत्काल 5 कुंटल गेहू,2 कुंटल चावल 90 वर्षीय वृद्धा को उपलब्ध कराए| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
लखनऊ जिलाधिकारी के समाने पहुंची 90 साल की बुजुर्ग राशन के लिए रोने लगी, कहा 1 साल से राशन नहीं मिला, डीएम ने तत्काल 5 कुंटल गेहू,2 कुंटल चावल 90 वर्षीय वृद्धा को उपलब्ध कराए| pic.twitter.com/zLQR1PtzOE
— priya singh (@priyarajputlive) October 1, 2022