Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आवास विकास में हो रहा है खेल: ईमानदार अफसर गोकर्ण-बलकार सिंह के रहते हुए अभियन्ता पैसे लेकर कंपनी को कर देते हैं डिसक्वालिफाई

आवास विकास में हो रहा है खेल: ईमानदार अफसर गोकर्ण-बलकार सिंह के रहते हुए अभियन्ता पैसे लेकर कंपनी को कर देते हैं डिसक्वालिफाई

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टेंडर में चल रही धांधली को रोकने के लिए सरकार की तरफ से किए गए सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अधिकारी अपने करीबियों को टेंडर दिलाने के लिए कुछ भी कर गुजरने पर उतारू हैं। यही नहीं कई प्रमुख कंपनियों के टेंडर को भी बिना वजह बताए ही निरस्त कर दिया जा रहा है। ये मामला उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के गाजियाबाद के टेंडर से जुड़ा है, जहां अधिशाषी अभियन्ता अमन त्यागी का खेल उजागर हुआ है। तकनीकी मूल्यांकन की बात कहकर टेंडर को रिजेक्ट कर दिया गया है।

पढ़ें :- भाजपा लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए खतरा, वह प्रत्येक स्तर पर करती है सत्ता का दुरूपयोग : अखिलेश यादव

दरअसल, कंपनियों के टेंडर को निरस्त करने के पीछे एक बड़ी वजह भी विभाग के सूत्रों की तरफ से बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि, जिन कंपनियों को टेंडर पास होना होता है उससे मोटी रकम पहले वसूली जाती है, जिसके बाद उनके टेंडर को पास किया जाता है। यही नहीं जिन कंपनिया से मोटी रकम नहीं मिलती उनके टेंडर को ऐसे ही निरस्त कर दिया जाता है।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि, अध्यक्ष नितिन रमेश गोकर्ण और आवास आयुक्त डा. बलकार सिंह जैसे अफसरों के रहने के बाद भी अधिशाषी अभियन्ता की तरफ से टेंडर में इस तरह का खेल किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि अधिशाषी अभियन्ता के मन में न तो सरकार का
और न ही प्रशासन का खौफ भी नजर नहीं आ रहा है, जिसके कारण ये अपनी मनमानी पर उतारू हैं और टेंडर में इस तरह की धांधली कर सरकार की भी किरकिरी कराते हैं।

 

पढ़ें :- घर-परिवार, समाज और दलों को तोड़नेवाले ‘निर्माण’ का महत्व क्या जानें...अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना
Advertisement