दिल्ली के साकेत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कोर्ट परिसर में आज सुबह गोली चलने से हड़कंप मच गया है। यहां वकील की ड्रेस में आए एक शख्स ने महिला को गोली मार दी। कोर्ट परिसर के अंदर सुरक्षा के सख्त इंतजाम होते हैं और मेटल डिटेक्टर लगे रहते हैं, ऐसे में कैसे कोई बंदूक लेकर घुस गया, और अचानक फायरिंग कर दिया। यह बेहद ही चैकाने वाली खबर है।
पढ़ें :- Video-कैब से स्कूटी टकराने पर चढ़ा महिला का पारा, चालक को कैब से खींचकर निकाला, एक मिनट में जड़े 20 थप्पड़
दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेआम फायरिंग, महिला को मारी चार गोलियां, वकील की ड्रेस में आया था हमलावर https://t.co/K9oLsO9WBZ pic.twitter.com/IUpsYrSg6l
— Priya singh (@priyarajputlive) April 21, 2023
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि, आरोपी वकील के रूप में कोर्ट परिसर में दाखिल हुआ था। आरोपी द्वारा महिला को चार गोलियां मारी गईं जो उसके पेट तथा अन्य हिस्सों में लगीं। मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ महिला को जीप में लेकर एम्स गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आरोपी की पहचान हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई है । कहा जा रहा है महिला और इस शख्स के बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद था।