Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत, ग्राम प्रधान पर लगा आरोप, जमीन विवाद की आशंका

गोरखपुर में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत, ग्राम प्रधान पर लगा आरोप, जमीन विवाद की आशंका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां चौरीचौरा के देवीपुर गांव में एक युवक की जिंदा जलकर मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं मृतक युवक के चाचा और भाई ने ग्राम  प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में ग्राम प्रधान व अन्य से पूछताछ चल रही है।

पढ़ें :- Accident: गोरखपुर में तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई, हादसे एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगो की मौत

रविवार की रात एक बजे सुरेन्द्र यादव की झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक के परिवार वालो के आरोप के आधार पर पुलिस महिला ग्राम प्रधान और अन्य से पूछताछ कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि तहसील प्रशासन की टीम ने लगभग डेढ साल पहले जमीन की पैमाईश की थी। इसमें जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के लिए सुरक्षित किया गया था। ग्राम प्रधान आज पानी की टंकी का भूमि पूजन करने वाले थे।

उस जमीन के पास मृतक का कब्जा था। जमीन की पैमाईश के दौरान लेखपाल का विवाद भी हो गया था। नौबत मारपीट तक आ गई थी। सरकारी जमीन पर रामजीत और सुरेन्द्र यादव का कब्जा था। ग्राम प्रधान और कब्जा धारकों का विवाद चल रहा था। कुछ लोगो का कहना है कि सुरेन्द्र की हत्या के पीछे यही जमीन विवाद हो सकता है।

पढ़ें :- खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को एक नई प्रेरणा प्रदान करेंगे : सीएम योगी
Advertisement