लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में मॉडर्न एकेडमी गोमतीनगर विराम खंड पांच में मंगलवार सुबह तीसरी मंजिल से छात्रा के गिरकर घायल होने की खबर है। इसके बाद छात्रा को डॉ.राम मनोहर लोहिया अपस्ताल (Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) में भर्ती कराया गया है। घायल छात्रा का नाम आस्था सिंह है। जो कक्षा 10 ए की छात्रा है।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
15 वर्षीय छात्रा आस्था सिंह ने करीब 10 बजे स्कूल बिल्डिंग की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। आस्था, उन्नाव जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (CO) संतोष सिंह की बेटी है। स्कूल स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए छात्रा को डॉ.राम मनोहर लोहिया लोहिया अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) में भर्ती कराया, जहां वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है और खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और स्कूल के CCTV फुटेज कब्जे में लिए गए हैं। घटना से स्कूल प्रबंधन और परिजन दोनों सदमे में हैं।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जब मौके की छानबीन की तो यह सामने आया कि छात्रा अचानक क्लास से निकलकर तीसरी मंजिल की ओर गई थी। वहां से उसने छलांग लगा दी, जिससे स्कूल परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्टाफ ने तत्काल एंबुलेंस मंगाई और छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि छात्रा अब खतरे से बाहर है, लेकिन यह घटना स्कूल के भीतर सुरक्षा और छात्रों की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल छोड़ गई है। आस्था पुलिस अफसर की बेटी है, ऐसे में यह और भी चौंकाने वाला है कि वह किन परिस्थितियों में इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर हुई? क्या स्कूल में काउंसलिंग की व्यवस्था थी? क्या किसी शिक्षक ने पहले कोई संकेत देखा था? फिलहाल पुलिस आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच में जुटी है। परिजनों और स्कूल से पूछताछ जारी है।