रोहतक । अपहरण कर जिंदा दफन (Kidnapped and Buried Alive) किए गए रोहतक के फिजियोथेरेपिस्ट जगदीप (Physiotherapist Jagdeep) का आज बोर्ड के तीन सदस्यों से पोस्टमार्टम (Post-Mortem) करने की तैयारी हो गई है। कुछ ही समय बाद जगदीप (Jagdeep) का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा। जगदीप का 24 दिसंबर को अपहरण कर अवैध संबंध (Illicit Relation) के चलते उसे जिंदा दफन (Buried Alive) कर दिया था। हत्या के आरोप में झज्जर के पैतावास गांव निवासी हरदीप और धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुख्य आरोपी राजकरण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली और हरियाणा के अन्य स्थानों पर दबिश दे रही है।
पढ़ें :- VIDEO : गोंडा में नीला ड्रम दिखाकर पत्नी, बोली-टुकडे़-टुकड़े कर सीमेंट से पैक करवा दूंगी, JE पति को बीच सड़क वाइपर से पीटा...
मूलरूप से झज्जर के मांडोठी (Mandothi) निवासी जयदीप (Jagdeep) का परिवार यहां अस्थल बोहर में रहता है। जयदीप पिछले कुछ समय से रोहतक की जनता कॉलोनी में अकेले किराये पर रह रहे थे। 24 दिसंबर को वे संदिग्ध हालात में लापता हो गए। 3 फरवरी को जयदीप के ताऊ ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर पैंतावास गांव निवासी हरदीप और धर्मपाल को गिरफ्तार किया तो उन्होंने हत्या का राज कबूल लिया। इसके बाद सोमवार की शाम डयूटी मजिस्ट्रेट और एएसपी की अगुवाई में पुलिस की चार टीमों ने शव निकलवाया।