नई दिल्ली: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Pakistan Army Chief Field Marshal Asim Munir) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। TTP के तरफ से जारी वीडियो में उनका टॉप कमांडर सीधे मुनीर को धमकी दे रहा है। कमांडर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) अपने सैनिकों को मरने के लिए भेजने की बजाय, टॉप अफसरों को खुद जंग के मैदान में उतरें।
पढ़ें :- पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर का कार्यकाल खत्म, PM शहबाज शरीफ बिना बताए निकले लंदन, बढ़ा राजनीतिक तनाव
बता दें कि इन वीडियो में बीते 8 अक्टूबर को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के कुर्रम इलाके में हुए एक घातक हमले की फुटेज भी शामिल है। TTP ने दावा किया है कि इस हमले में 22 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। वीडियो में TTP आतंकी, पाकिस्तानी सैनिकों से लूटे गए हथियार और गाड़ियां दिखाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान की सेना ने आधिकारिक तौर पर अब तक सिर्फ 11 सैनिकों के मारे जाने की बात ही मानी है।
TTP Issues Direct Threat to Pakistan Army Chief The Tehreek-e-Taliban Pakistan TTP has openly challenged Pakistan Army Chief General Asim Munir. In a video, senior TTP commander Kazim taunted Munir, saying, “Face us if you are a man” and dared him to fight instead of sending… pic.twitter.com/GSMT30WFBQ
— GeoSync (@thegeo_sync) October 23, 2025
पढ़ें :- मुनीर सेना के हमले के बाद आग बबूला तालिबान ने पाक को दी खुली धमकी, बोला-सही समय पर देंगे करारा जवाब …
एक वीडियो क्लिप में, TTP का एक बड़ा कमांडर, जिसकी पहचान पाकिस्तानी अधिकारियों ने कमांडर काजिम के तौर पर की है। कैमरे पर मुनीर को चुनौती देते हुए कहता है कि अगर मर्द हो तो हमारा सामना करो। इसी वीडियो में काजिम आगे कहता है कि अगर अपनी मां का दूध पिया है तो हमसे लड़ो। इस धमकी के बाद, 21 अक्टूबर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने काजिम को पकड़वाने के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (PKR) के इनाम का ऐलान किया है।
TTP ने जारी किया वीडियो जिसमे 25 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे जाने का दावा किया गया है और कई ऑफिसर भी शामिल हैं। TTP ने 1 ड्रोन कैमरा, 20 हथियार और 2 हिलक्स गाड़ियाँ भी कब्जे में लीं। हमला TTP के छायावली कमांडर काज़िम के नेतृत्व में हुआ, जिन पर पाक सरकार ने 10 करोड़ रुपए… pic.twitter.com/Kf5iVzWzas — Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) October 23, 2025
पढ़ें :- Pakistan Suicide Attack : पेशावर में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय पर आत्मघाती हमले में तीन जवानों की मौत, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के बीच एक सीजफायर (युद्धविराम) पर सहमति बनी है। यह समझौता कतर और तुर्की की मध्यस्थता में हुआ था। लेकिन पाकिस्तान ने साफ कहा है कि यह शांति तभी बनी रहेगी जब अफगानिस्तान अपनी जमीन से TTP जैसे आतंकी गुटों पर सख्त कार्रवाई करेगा।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में चेतावनी दी गई है कि TTP को मिल रही कामयाबी से दूसरे हिंसक गुटों का भी हौसला बढ़ रहा है। लश्कर-ए-झांगवी (LeJ), इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP), और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी गुट भी इस पूरी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।