Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक वृक्ष मां के नाम: हेमा मालिनी ने जवाहर बाग में लगाए पौधे

एक वृक्ष मां के नाम: हेमा मालिनी ने जवाहर बाग में लगाए पौधे

By शिव मौर्या 
Updated Date

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहद वृक्षारोपण की मुहिम शुरु की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वृक्ष मां के नाम का आह्वान किया है, जिसे लेकर भाजपा सरकार से लेकर जनप्रतिनिधि एक वृक्ष मां के नाम आह्वान पर जगह-जगह वृक्षारोपण कर रहे हैं।

पढ़ें :- मथुरा में लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची महिला थाने लाई गई, ईदगाह में जलाभिषेक की घोषणा के बाद प्रशासन रहा अलर्ट

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने जवाहर बाग में वृक्षारोपण किया और लोगों से अपील की कि हमें अपने वातावरण को शुद्ध और हराभरा बनाने के लिए अपने जीवन में पौधे लगाने चाहिए। साथ ही कहा, पौधे हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है हमें अपने जीवन में पौधे जरूर लगाने चाहिए।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, लखनऊ में वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत आज ही उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधरोपण के लिए महाभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान दे रहे 10 पर्यावरण प्रेमी कृषकों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि के चेक वितरित कर उन्हें सम्मानित करने के साथ ही विद्यार्थियों को पौधे भी भेंट किए। आइए, अपने वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल बनाने के लिए इस महाभियान से जुड़ें। सभी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

Advertisement