Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Aadhaar Card Update : आपका आधार कार्ड 10 साल पहले है बना, तो फटाफट करें ये काम वरना होगी बड़ी मुश्किल

Aadhaar Card Update : आपका आधार कार्ड 10 साल पहले है बना, तो फटाफट करें ये काम वरना होगी बड़ी मुश्किल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Aadhaar Card Update : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि जिन लोगों के आधार 10 साल पुराने हैं, उन लोगों के लिए एक जरूरी सूचना है। यूआईडीएआई (UIDAI) ने ऐसे लोगों को अब अपना आधार कार्ड की सारी जानकारियां अपडेट करने की सलाह दी है। आधार कार्डधारकों (Aadhar Card Holders) को अपने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को भी अपडेट करने की सलाह यूआईडीएआई (UIDAI)  ने दी है।

पढ़ें :- Maharashtra Politics: क्या तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम? देवेंद्र फडणवीस को बुलाय गया दिल्ली

आधार को अपडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से किया जा सकता है। यूआईडीएआई (UIDAI)  के अनुसार जिन लोगों के आधार दस साल पहले बने थे और बीच में उन्‍होंने एक बार भी इसे अपडेट नहीं किया है, उन लोगों को आधार अपडेट (Aadhar  Update) करने की जरूरत है।

ऐसा करना अनिवार्य नहीं

हालांकि, यूआईडीएआई (UIDAI) ने साफ किया है कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन, यह आधारधारकों के हित में है। यूआईडीएआइई (UIDAI)  ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है।’

ऐसे करें अपडेट

पढ़ें :- सैफई महोत्सव में व्यस्त सपा सरकार ने कुंभ को मोहम्मद आज़म खान के भरोसे छोड़ दिया था...केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना

यूआईएडीएआई (UIDAI)  का कहना है कि आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से अपडेट किया जा सकता है। ऑनलाइन आधार अपडेट (Aadhar  Update) करने के लिए माईआधार पोर्टल MyAadhaar Portal) पर जाना होगा। वहीं, आधार होल्‍डर आधार सेंटर (Aadhar Holder Aadhar Center) पर भी जाकर यह काम कर सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें कुछ शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

यूआईडीएआइई (UIDAI)  एक सांविधिक प्राधिकरण है, जिसकी स्थापना आधार कानून, 2016 के तहत 12 जुलाई, 2016 को भारत सरकार द्वारा की गई थी। इसकी स्थापना सभी निवासियों को ‘आधार’ नामक विशिष्ट पहचान संख्या (UID) जारी करने के उद्देश्य से की गई थी।

Advertisement