HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं एक गर्भवती महिला का सड़क पर प्रसव कराती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो यूपी के आगरा जिले का बताया जा रहा है। यहां के थाना पिढौरा में महिला पुलिसकर्मियों ने एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं एक गर्भवती महिला का सड़क पर प्रसव कराती नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो यूपी के आगरा जिले का बताया जा रहा है। यहां के थाना पिढौरा में महिला पुलिसकर्मियों ने एक गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

पढ़ें :- बहराइच में दहशत मचाने वाले तेदुएं को वन विभाग ने दबोचा, तीन दिन पहले हमले में बच्ची की हुई थी मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रसव रात में थाने के सामने हुआ। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है जिसमें लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। घटना तब हुई जब गर्भवती महिला थाने के सामने से गुजर रही थी और अचानक चक्कर खाकर गिर गई।

महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होते ही थाने में मौजूद महिला दरोगा और पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति संभाली। कंबल मंगवाकर घेरा बनाया गया और दाई को बुलाकर थाने के सामने ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत खाने के लिए दूध और अन्य सामग्री दी और जच्चा-बच्चा को सरकारी गाड़ी से सुरक्षित घर पहुंचाया। परिजनों ने इस मदद के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पढ़ें :- Lucknow News: मलिहाबाद में मां बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...