Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bollywood News: शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान , जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट का नया ठिकाना

Bollywood News: शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान , जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट का नया ठिकाना

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बॉलीवुड  सुपरस्टार आमिर खान भी शाहरुख खान की तरह किराए के मकान में शिफ्ट हो गए हैं।वहीं सबसे  इंट्रेसटेड  बात ये है कि दोनों का टेंपरेरी घर एक ही लोकेशन पर है। इससे दोनों सुपरस्टार्स अब  पड़ोसी बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं। इससे पहले शाहरुख खान अपना ‘मन्नत’ छोड़कर पाली हिल में किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

क्यों किराए के मकान में हुए शिफ्ट?

आमिर खान मुंबई के विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं, जहां उनके 12 फ्लैट्स मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोसायटी में फिलहाल री डेवलपमेंट का चल रहा है। इस वजह से सुपरस्टार ने किराए के मकान को अपना नया ठिकाना बनाया है। उन्होंने पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना बिल्डिंग में 4 अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इनकी कीमत कथित तौर पर 24.5 लाख रुपये मासिक बताई जा रही है।

 

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
Advertisement