Bollywood news: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनो कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट कर रहे हैं। इसी दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसके चलते इनके उनके पैर में गहरी चोट लग गई। इसके बावजूद केबीसी 13 (KBC 13) की शूटिंग करने सेट पर पहुंचे पर पहुंचे। आपको बता दें, उन्होंने अपने ब्लॉग में बात फैंस को बताया है कि उनके पैर की उंगली टूट गई है और वह बेहद दर्द में हैं।
पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल
इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ये भी कहा कि उन्हें ठीक होने में 4 से 5 हफ्तों का समय लगेगा। ऐसे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) चीजों और दर्द को मैनेज कर कर रहे हैं। केबीसी 13 (KBC 13) के स्पेशल एपिसोड (special episode) की शूटिंग के लिए अमिताभ ने ट्रेडिशनल अवतार (Amitabh in traditional avatar) में अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने अपने पैर की चोट को भी दिखाया है और बताया है कि वह तकलीफ के चलते मोज़े जैसे जूते पहनकर शूटिंग कर रहे हैं
तस्वीरों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्लू कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना है. उनके पैर की उंगली पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. फोटोज को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘अपने फ्रैक्चर हुई उंगली को छुपाने के लिए कैमोफ्लाज जूते पहने हैं…मोज़े जैसे हैं लेकिन है तो जूते ही… मेरे टूटी हुई उंगली के लिए सॉफ्ट प्रोटेक्शन। ‘
बता दें कि इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 13 पर प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी आने वाले हैं। शो पर दोनों स्टार्स के साथ अमिताभ मस्ती मजाक करते नजर आएंगे