ओडिशा ट्रेन हादसे ने पूरे देश को दहला दिया था। अब ताजा मामला फिर ओडिशा से सामने आया है। यहां टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant) में भाप लीक (steam leak) से कई लोग झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- ममता बनर्जी ने बड़बोले बांग्लादेश से कहा- 'भारत अखंड है, हम सब एक हैं', कब्जे के बारे में सोचना मत, क्या हम बैठकर खाते रहेंगे लॉलीपॉप ?
भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी2 प्लांट में दुर्घटना
इस घटना में कितने लोग घायल है इसकी अभी कोई अपडेट नहीं है। टाटा स्टील की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी2 प्लांट में दुर्घटना होने की खबर हैं। यह हादसा मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे हुआ।
इस दर्दनाक रेल हादसे ने सभी को झकझोर दिया था
आपको बता दें कि अभी हाल ही में ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसा हुआ था। रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 1100 से ज्यादा लोग इस ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए थे। इस दर्दनाक रेल हादसे ने सभी को झकझोर दिया था।
पढ़ें :- Accident: शादी समारोह से लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को कैप्सूल टैंकर ने मारी टक्कर, तीनो की मौत