Payal Ghosh’s claim: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Bollywood actress Payal Ghosh) ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शादी का खुला ऑफर रखा था। उनकी इस पोस्ट ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। वहीं, अब पायल घोष ने भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को लेकर बड़ा दावा किया है।
पढ़ें :- रोहित-गंभीर के बीच अनबन का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा बुरा असर; विदेशी टीम के पूर्व कोच ने दिये सबूत
दरअसल, एक्ट्रेस पायल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब से हमारा ब्रेकअप हुआ, मैं बीमार पड़ गई थी। मैं सालों तक काम नहीं कर सकी थी। लेकिन ये इकलौता लड़का था जिसे मैंने प्यार किया था। इसके बाद मैंने किसी को भी प्यार नहीं किया।’ उनकी इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
After we broke up … I fell ill .. I couldn’t work for years… but he was the only guy whom I loved… after that I never loved anybody
pic.twitter.com/vKRYWJl0Ti — Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) December 1, 2023
पढ़ें :- Mohammed Shami: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच मोहम्मद शमी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन! अब ऑस्ट्रेलिया जाना हुआ मुश्किल
इससे पहले एक पोस्ट में पायल ने इरफान पठान (Irfan Pathan) से मिलने के बात कही। यही नहीं उन्होंने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) को भी एक पोस्ट में घसीटा। उन्होंने लिखा, ‘गौतम गंभीर नियमित रूप से मुझे मिसकॉल देते थे, ये इरफान को अच्छे पता था, वो मेरे सारे कॉल चेक करता था। वो ये बात मेरे सामने यूसुफ भाई, हार्दिक और क्रुणाल को भी बताया था जब मैं इरफान को पुणे में मिलने गई थी। बड़ौदा का घरेलू मैच था।’
Gautam Gambhir mujhe regularly miscall dete the , yeh Irfan ko bohot achhi ta rah pata tha , woh mera sab calls check karta tha .. woh yeh baat mere Samna Yusuf bhai, Hardik Aur Krunal Pandya ko bhi bataya tha jab main irfan ko Pune mein Milne gayi thi.. Domestic match tha…
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) December 1, 2023
बता दें कि एक्ट्रेस पायल घोष ने 02 नवंबर को एक पोस्ट के जरिये मोहम्मद शमी को प्रपोज़ किया था। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा था, ‘शमी तुम अपना इंग्लिश सुधारो, मैं तुमसे शादी करने को तैयार हूं।’