Bollywood news: कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस सौजन्या (Kannada TV Actress Sowjanya) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी। उनका शव उनके घर में पंखे से लटका मिला था। पुलिस की इस मामले में पड़ताल चल रही है। इसी बीच सौजन्या के पिता ने एक्टर विवेक (Actor Vivek) और असिस्टेंट महेश (Assistant Mahesh) के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इतना ही नहीं उनके पिता ने यह आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को परेशान करता था।
पढ़ें :- Gurucharan Singh Death Prediction : तारक मेहता फेम एक्टर ने अपनी मौत की भविष्यवाणी, बोले-'13 या 14 जनवरी को मैं...'
आपको बता दें, सौजन्या (Sowjanya) के पिता आरोप लगाते हुए कहा- ‘मेरी बेटी ठीक थी, साथ ही साथ मैंने उसे हाल ही में पैसे दिए थे। मेरी बेटी के शव को उस जगह से हटा दिया था। इसके बाद उन्होने बताया जहां उसने आत्महत्या की थी। सौजन्या का मोबाइल भी गायब है।’ सौजन्या (Sowjanya) आत्महत्या (suicide) मामले में कन्नड़ और तेलुगु पुलिस विवेक और महेश से पूछताछ कर रही है।
खुद पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर विवेक (Actor Vivek) ने बोला कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) का इंतजार कर रहा हूँ। सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट (Suicide note) मे लिखा था, “ऐसा कदम उठाने के लिए मुझे बहुत खेद है। पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ। जैसा कि मैंने आपसे बात की थी, मैं इसे अब और नहीं झेल सकती। बहुत मुश्किल होता जा रहा है पापा। सॉरी मम्मी, जैसा मैंने कहा था कि मैं आज आऊंगी लेकिन, मुझे नहीं पता था कि मैं इस तरह से आऊंगी। सो सॉरी मां मुझे इस बात का बहुत अफसोस है। प्लीज पापा आप दादी का ख्याल रखना।”