Adani Group News: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप को बड़ा झटका लगा था। अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। हालांकि, इसके बाद भी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का भरोसा अडानी ग्रुप पर बना हुआ है। अडानी समूह पर लग रहे तमाम आरोपों के बावजूद सरकार के स्वामित्व वाली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मार्च तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी के शेयरों का भाव लगभग आधा कम होने के बावजूद एलआईसी ने अडाणी समूह की इस कंपनी में 3,57,500 शेयरों की खरीदारी की है। अडानी एंटरप्राइजेज में सरकारी बीमा कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 4.26% हो गई है। दिसंबर महीने में यह 4.23% थी।
एलआईसी ने इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के अलावा अडानी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। वहीं, बीमा कंपनी के समूह के तीन शेयरों अडाणी पोर्ट्स, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।
अडाणी समूह की कंपनियों में एलआईसी का निवेश जनवरी 2023 के अंत में करीब 30,127 करोड़ रुपये का था। इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर निधाना साधा कि वह अडाणी समूह को बचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई पर समूह की कंपनियों में निवेश का दबाव बनाया था।
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?