लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना की हकीकत किसी से छुपी नहीं है। लाख दावों के बाद धरातल पर इस योजना का कोई असर नहीं दिख रहा है। कहीं टंकियों के टूटने तो कहीं घरों में लगी टोटियों के उखड़ने की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। इससे साफ है कि, यूपी में इस पूरे योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और ये खुली लूट ठेकेदारों और अफसरों की मिलीभगत से हुई है।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
सबसे अहम है कि, यूपी में इस विभाग के प्रमुख अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव की भूमिका पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं। सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक अनुराग श्रीवास्तव की शिकायत हुई लेकिन बीते सात सालों से वो एक ही विभाग में जमें हुए हैं। इनके कार्यकाल में जिन कंपनियों को टेंडर दिया गया उन्होंने भी जमकर भ्रष्टाचार किया। लेकिन इन कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते कुछ महीनों में इस योजना में दीमक की तरह घुसे भ्रष्टाचार को प्रदेश नहीं देश की जनता ने भी देखा कि आखिर करोड़ों की लागत से बनी टंकियां कैसे भरभराकर गिरीं। लेकिन बीते सात सालों से इसी विभाग के प्रमुख बने अनुराग श्रीवास्तव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि उनका प्रमोशन भले हो गया।
इन सबके बीच प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा परिवर्तन हुआ है और एसपी मुख्य सचिव बने हैं। कहा जा रहा है कि, एसपी गोयल के मुख्य सचिव बनने के बाद प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव होंगे। उधर कई मंत्रियों के भी बागी तेवर देखे जा रहे हैं। इन सबके बीच अनुराग श्रीवास्तव का भी बदला हुआ रूप दिखाई दे रहा है और अब वो भगवत मार्ग पर चल दिए हैं। उन्होंने श्री मद्भागवत का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए हैं। हालांकि, वो प्रदेश के मुख्यमंत्री के करीबी अफसर माने जाते थे लेकिन अब वो डिप्टी सीएम के साथ दिखे हैं, जिसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही लिखा, आज लखनऊ में अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन अनुराग श्रीवास्तव जी के यहां आयोजित श्री मद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य आचार्य शांतनु जी महाराज के मुखार बिंद से अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा का श्रावण कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
करोड़ों का हुआ लेनदेन
जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के लिए करोड़ों का लेनदेन हुआ है। इसके पुख्ता सबूत पर्दाफाश न्यूज के पास मौजूद हैं। ये लेनदेन विभाग के प्रमुख के इशारों पर हुआ है और उनके करीबी डीके सिंह के बताए गए जगहों पर रुपये भी पहुंचाए गए हैं, जिसमें कुछ सर्राफा कारोबारी भी शामिल हैं। इसके भी सबूत पर्दाफाश के पास मौजूद हैं।
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”