अहमदाबाद। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (LoP Rahul Gandhi) ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में श्रमिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे कहने आया हूं। इन्होंने हमारे ऑफिस पर हमला किया है, हमें डरना नहीं है। इन्होंने हमें चुनौती (Challenge) दिया है। चुनौती (Challenge) ये है कि हमें मिलकर BJP को गुजरात में हराना है। अब कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी और BJP को गुजरात में हराएगी।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
अयोध्या के सांसद ने कहा कि अयोध्या के लोगों से जमीनें छीनी गईं, लोगों के दुकान-घर तोड़े गए और उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में अयोध्या के सांसद से पूछा कि BJP अयोध्या में क्यों हार गई? अयोध्या के सांसद ने कहा कि अयोध्या के लोगों से जमीनें छीनी गईं, लोगों के दुकान-घर तोड़े गए और उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन ली गई, आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या की जनता को नहीं बुलाया गया। इसीलिए अयोध्या की जनता गुस्से में थी और उन्होंने BJP को हरा दिया।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the Workers' Convention in Ahmedabad, Gujarat. https://t.co/EHgdqwQy0H
— Congress (@INCIndia) July 6, 2024
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
सर्वे वालों ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ेगें तो हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो जाएगा
अयोध्या के सांसद ने बताया कि नरेंद्र मोदी जी वाराणसी से नहीं, बल्कि अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे। अयोध्या में 3 बार सर्वे कराया गया, लेकिन सर्वे वालों ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ेगें तो हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो जाएगा। इसलिए नरेंद्र मोदी वाराणसी से लड़े, लेकिन वहां से भी वो जान बचाकर निकले हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘अभय मुद्रा’ ही कांग्रेस पार्टी का चिन्ह है। आपको यह चिन्ह हर धर्म में देखने को मिलेगा। इस चिन्ह का मतलब होता है- ‘डरो मत, डराओ मत’
क्या आप सोच सकते थे कि अयोध्या में BJP हारेगी, नरेंद्र मोदी वाराणसी से जान बचाकर निकलेंगे?
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि क्या आप सोच सकते थे कि अयोध्या में BJP हारेगी, नरेंद्र मोदी वाराणसी से जान बचाकर निकलेंगे। मैं आपको बता रहा हूं कि जैसे BJP अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में भी हारने जा रही है। गुजरात की जनता को सिर्फ एक काम करना है। आपको डरना नहीं है। अगर आप बिना डरे BJP से लड़ गए तो BJP सामने नहीं खड़ी हो पाएगी।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से लड़ी थी और देश से कहा था- डरो मत, डराओ मत
राहुल गांधी ने कहा कि BJP में कोई भी नरेंद्र मोदी को नहीं चाहता है। मगर BJP के नेताओं में दम नहीं है। वो डरते हैं और ये बात मोदी के सामने नहीं बोल पाते हैं। कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से लड़ी थी और देश से कहा था- डरो मत, डराओ मत, लेकिन RSS-BJP के लोग अंग्रेजों के साथ खड़े हो गए थे। इन्होंने हाथ जोड़कर कहा था कि हम डर गए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी जी गुजरात से थे और उन्होंने हमें रास्ता दिखाया था। अंग्रेजों के राज में लोगों के बीच डर था, लेकिन गांधी जी ने देश से कहा था- ‘डरो मत, डराओ मत’