अब एथर 450एक्स की कीमत 1.59 लाख रुपये के मुकाबले 1.44 लाख रुपये हो गयी है, यह एक्स-शोरूम (बैंगलोर) है। बतातें चले कि वतर्मान में यह देश की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है, ऐसे में सरकार के इस नए कदम से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा। एथर 450एक्स की बिक्री हाल ही में कई नए शहरों में शुरू की गयी है। एथर 450एक्स को दो परफॉर्मेंस पैक में लाया गया है जिसमें प्लस व प्रो शामिल हैं। इस स्कूटर को मासिक सब्सक्रिप्शन चुका कर खरीदा जा सकता है जिसमे प्लस व प्रो के लिए क्रमशः 1699 रुपये व 1999 रुपये प्रति महीने देने होंगे। अगर आप यह सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो इसकी कीमत 99,000 रुपये (एक्स शोरूम) होती है।
पढ़ें :- Osamu Suzuki : सुजुकी मोटर के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में निधन
हालांकि नए नियम के बाद यह कीमत भी कम हो सकती है और जल्द ही कंपनी इसकी जानकारी साझा कर सकती है कि एथर 450एक्स की कीमत कितनी कम की जायेगी। एथर 450 एक्स में 2।61 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, हाल ही में कंपनी ने दिल्ली, मुंबई में डिलीवरी शुरू की है और जल्द ही जयपुर में डिलीवरी शुरु करने वाली है। कंपनी की इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उपयोग दोपहिया के साथ चार पहिया वाहन के मालिक कर सकते हैं और यह सभी के लिए सिंतबर 2021 तक पूर्ण रूप से मुफ्त है।
एथर 450एक्स को दो परफॉर्मेंस पैक में लाया गया है जिसमें प्लस व प्रो शामिल हैं। कंपनी इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बाय-बैक लॉन्च किया गया है। कंपनी एथर 450 एक्स पर 3 सालों के बाद कन्फर्म बाय-बैक की गारंटी दे रही है। इस प्लान के तहत एथर 450 एक्स के 3 साल के इस्तेमाल के बाद उसे कंपनी एक निश्चित राशि देकर स्कूटर को ग्राहक से खरीद लेगी।