Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan Breaking: पाकिस्तान को तालिबान ने दिया बड़ा झटका, कहा-हम कश्मीर में नहीं देंगे दखल

Afghanistan Breaking: पाकिस्तान को तालिबान ने दिया बड़ा झटका, कहा-हम कश्मीर में नहीं देंगे दखल

By शिव मौर्या 
Updated Date

Afghanistan Breaking: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान  (Taliban) ने 20 वर्षों बाद फिर से पूरी तरह कब्जा कर लिया है। तालिबान (Taliban)  के कब्जे के बाद से अमेरिकी सैनिकों (american soldiers) की भी पूरी तरह से वापसी हो गयी है। वहीं, अमेरिका की सेना की वापसी के बाद तालिबान के खेमे में खुशी की लहर है।

पढ़ें :- Tajikistan earthquake : ताजिकिस्तान में कांपी धरती, आया 4.5 तीव्रता का भूकंप

वहीं, तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से पाकिस्तान उससे कई उम्मीदे लगाए बैठा था लेकिन इस बीच उसे बड़ा झटका लगा है। तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान (Pakistan) को झटका देते हुए कहा कि वह कश्मीर में दखल नहीं देगा। साथ ही उसने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ अपने संबंधों को भी स्पष्ट किया है।

बता दें कि अनस हक्कानी, हक्कानी नेटवर्क के संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी (Jalaluddin Haqqani) के सबसे छोटे बेटे हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो तालिबानी (Taliban) नेता अनस हक्कानी ने कहा कि हम कश्मीर (Kashmir) में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। दरअसल, अनस हक्कानी (Anas Haqqani) ने ये जवाब उस सवाल पर दिया जब पूछा गया कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के बेहद ही करीब है और कश्मीर में लगातार दखल दे रहा है।

क्या आप भी पाकिस्तान (Pakistan) को समर्थन देने के लिए कश्मीर में दखल देंगे? इस पर अनस ने कहा कि हमारे अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है और हस्तक्षेप नीति के खिलाफ है। ऐसे में स्प्ष्ट है कि हम कश्मीर में हस्तक्षेप पर नहीं करेंगे।

पढ़ें :- BPSC Exam : लाठीचार्ज मामले में चढ़ा बिहार का सियासी पारा, विपक्ष,बोला- बीपीएससी अभ्यर्थियों पर से आतंकियों, क्रूर अपराधियों जैसा व्यवहार क्यूं?
Advertisement