Afghanistan Breaking: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी (Taliban) हुकूमत शुरू होने के बाद हर दिन नए—नए फरमान जारी हो रहे हैं। तालिबानी (Taliban) हुकूमत के इस फरमान से वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तालिबान के इन फरमानों को देखते हुए लग रहा है कि वहां फिर से 1996 से 2001 वाला कट्टर इस्लामिक शासन लौट आया है।
पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना
इस बीच तालिबान (Taliban) ने वहां के सैलूनों को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। नए फरमान में कहा गया है कि किसी की भी दाढ़ी नहीं काटी जाएगी। नए नियम के तहत उन्हें इस्लामिक कानून के तहत ही पुरुषों की दाढ़ी या बाल बनाने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो तालिबान (Taliban) की तरफ से इस तरह के नोटिस हेलमंत प्रांत में लगाए गए हैं। सैलून संचालकों से कहा गया है कि वे अमेरिकी स्टाइल में बाल व दाढ़ी काटना बंद करें और इस्लामिक नियमों का पालन करें।
आगे लिखा है कि इस नोटिस के खिलाफ शिकायत का अधिकार नहीं है। इसके अलावा अफगानिस्तान के अन्य इलाकों से भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं। वहां भी तालिबान लड़ाके सैलूनों पर जाकर नया फरमान सुना रहे हैं।