काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में काबुल (Kabul) सहित देश के अधिकतर हिस्सों पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है। कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) सरकार बनाने की तैयारी में जुटा है। राष्ट्रपति अशरफ गनी बेशक देश छोड़कर भाग गए है। तालिबान नेता अनस हक्कानी ने बुधवार को अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की। ,खबरों के अनुसार इस बैठक में अफगानिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत की गई।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, तालिबान की ओर से आए बयान के अनुसार अफगानिस्तान में सरकार बनाने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच हक्कानी ने पूर्व राष्ट्रपति करजई को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है। इस बैठक में अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी मौजूद रहे। वहीं, तजाकिस्तान में अफगानी दूतावास से गनी की फोटो हटा दी गई है। गनी के स्थान पर अमरुल्लाह सालेह की तस्वीर लगाई गई है। आपको बता दें कि अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया है।
ससे पहले तालिबान ने महिलाओं के प्रति अपने रुख में नरमी के भी संकेत दिए हैं. तालिबान ने संकेत दिया है कि महिलाओं को पूरा शरीर ढंकने वाला बुर्का पहनने को मजबूर नहीं किया जाएगा। उन्हें बस हिजाब पहनना होगा। लड़कियों की पढ़ाई या रोजगार में भी कोई रुकावट न डालने का संकेत तालिबान के शीर्ष नेताओं ने दिया है।