काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट (Kabul Military Airport) पर रविवार को ब्लास्ट हुआ है। तालिबानी सरकार (Taliban Government)के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी (Interior Ministry spokesman Abdul Nafi) ने बताया कि मिलिट्री एयरपोर्ट (Military Airport)पर रविवार सुबह धमाका हुआ है। इस धमाके में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, उन्होंने मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया।
पढ़ें :- Milkipur by-election : सपा के बागी को मैदान में उतारा, जानें कौन हैं सूरज चौधरी जिन्हें चंद्रशेखर आजाद ने दिया टिकट
तालिबान (Taliban) के आंतरिक मंत्रालय (Interior Ministry) के प्रवक्ता के मुताबिक, रविवार को काबुल सैन्य हवाई अड्डे पर हुए एक विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर (Spokesperson Abdul Nafi Takkur) ने बताया कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे (Kabul Military Airport) के मुख्य द्वार के पास एक विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले बुधवार को यहां के तालुकान शहर (Talukan City) में भी ऐसा ही एक धमाका हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान के सिक्योरिटी कमांडर अब्दुल मुबीन सैफी ने कहा था कि यहां एक कर्मचारी की मेज के नीचे बम लगाया गया था।