Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan: इन तस्वीरों के जरिए ही देखिए तालिबान का असली चेहरा, पर्दे की आड़ में यूनिवर्सिटी में बैठे रहे छात्र और छात्राएं

Afghanistan: इन तस्वीरों के जरिए ही देखिए तालिबान का असली चेहरा, पर्दे की आड़ में यूनिवर्सिटी में बैठे रहे छात्र और छात्राएं

By शिव मौर्या 
Updated Date

Afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद से तालिबान (Taliban) सरकार गठन करने में लगा हुआ है। इन सबके बीच उसका असली चेहरा भी सामने आ रहा है। तालिबान (Taliban) ने कहा था कि देश में केवल हिजाब पहनने वाली महिलाओं को ही शिक्षा और रोजगार का अवसर मिलेगा, जो अब धीरे धीरे सच साबित होने लगी है। अफगान संघर्ष को बहुत ही करीब से कवर करने वाले पत्रकार मलिक अचकजई (Malik Achakzai) ने दो तस्वीरों को ​ट्वीट किया है।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

उनके मुताबिक, ये तस्वीरें विश्वविद्यालय की हैं। पत्रकार के द्वारा ट्वीट किए गए तस्वीर में आप महिलाओं और पुरूषों को अलग अलग हिस्सों में बैठे हुए देख सकते हैं। यही नहीं इन तस्वीरों में दोनों ग्रुप के बीच एक पर्दा भी लगा हुआ है।

पढ़ें :- RCB ने जीता टॉस, GT करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां चेक करें प्लेइंग-XI

पत्रकार ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है कि?, तालिबान राज में विश्वविद्यालय की कक्षाएं…बता दें कि, इससे पहले एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा था कि, महिलाओं के अधिकार का कोई मुद्दा नहीं है। उनकी शिक्षा और काम से भी कोई समस्या नहीं है। हालांकि, हमें एक दूसरे की संस्कृति को नहीं ​भूलना चाहिए।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, यह कहना कि महिलाओं को हिजाब के बिना शिक्षा मिले, यह हमारी संस्कृति को बदलना है। हमारी संस्कृति में महिलाएं हिजाब के साथ शिक्षा ले सकती हैं और काम कर सकती हैं। यह एक उदाहरण है, ऐसे कई हो सकते हैं।

Advertisement