Afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) का असली चेहरा बेनकाब होने लगा है। तालिबान (Taliban) ने सभी इमामों के लिए एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को नमाज के दौरान वो सभी को बताएं कि सरकार के नियमों का पालन कैसे करना है।
पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
गुरुवार काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में करीब 95 लोगों की मौत के बाद तालिबान ने ये फैसला सुनाया है। इससे पहले तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान Afghanistan) के इमामों को आदेश दिया था कि वे शुक्रवार की नमाज के मौके पर हमारे खिलाफ आ रही रिपोर्ट्स को नजरअंदाज करते हुए सही जानकारी लोगों को दें।
इसके अलावा तालिबान (Taliban) ने इमामों से अपील की थी कि वे लोगों को कहें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़कर न जाएं। तालिबान (Taliban) ने कहा था कि सभी इमाम लोगों को समझाएं कि वो देश छोड़कर न जाएं। इसके साथ ही उनके खिलाफ चल रहे निगेटिव प्रॉपेगेंडा का मुकाबला करें।
बता दें कि, तालिबान (Taliban) अपनी छवि सुधारने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसको लेकर वह लगातार वहां के लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इन सबके बीच गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा धमाका हुआ। इसमें करीब 95 लोगों की जान चली गयी थी। इस घटना के बाद कई तरह के और सवाल उठने लगे हैं।