Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dilip Kumar के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, एक्ट्रेस जयंती का हुआ निधन

Dilip Kumar के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, एक्ट्रेस जयंती का हुआ निधन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन का सदमा अभी कम भी नहीं हुआ था कि 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस जयंती (Jayanti) का निधन हो गया। आज सुबहा (सोमवार)  जयंती ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की पुष्टि जयंती के बेटे कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) ने की है। एक्ट्रेस ने कन्नड(Kannada), तमिल(Tamil), तेलुगू(Telugu ), मलयालम (Malayalam)और हिन्दी फिल्मों (Hindi films) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़िए।

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें

76 वर्षीय कन्नड एक्ट्रेस जयंती (Jayanti) सात बार कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार (film award) और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार (Filmfare Awards) जीते हैं। यही नहीं जयंती ने नई पीढ़ी और कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया हमेशा अपने अभिनय से स्क्रीन पर जलवा बिखेरा है। जयंती के सहयोगियों का कहना है कि वे अपने अभिनय और स्वभाव के कारण अमर रहेंगी।

Advertisement