Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. तलाक के बाद साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप फिर लेंगे सात फेरे, कपल ने 7 साल की शादी को दिया दूसरा मौका

तलाक के बाद साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप फिर लेंगे सात फेरे, कपल ने 7 साल की शादी को दिया दूसरा मौका

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टेनिस सुपरस्टार टेनिस  साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने बीते दिनो अपने फैंस को शॉक कर दिया था जब जब उनके तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगीं। बता दें पिछले महीने 14 जुलाई को साइना ने सोशल मीडिया  के जारिए अपने तलाक की जानकारी दी थी।  अब करीब दो हफ्ते बाद इस कपल ने अपने तलाक के फैसले पर को वापस  ले लिया है। जी हां, ये बिलकुल सही आपने पढ़ा कि  साइना नेहवाल दो हफ्ते भी पति पारुपल्ली कश्यप से दूरी नहीं सह पाईं। यही वजह है कि दोनों ने अपने बिखरे रिश्ते को एक और मौका देते हुए री-स्टार्ट करने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते की नई शुरुआत की जानकारी फैंस को दी है। पोस्ट के साथ दोनों ने लिखा, ‘कभी कभी दूरी आपको मौजूदगी की अहमियत सिखा देती है। लीजिए, हम फिर से कोशिश कर रहे हैं।’ पोस्ट के साथ साइना और पारुपल्ली ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है। इससे साफ हो गया है कि ये कपल अपनी 7 साल की शादी को एक और मौका देना चाहता है। जाहिर है कि साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।

 

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?
Advertisement