सर्दियों के मौसम में तुलसी की चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं।जी हाँ तुलसी की चाय का सेवन न केवल सर्दी में राहत पहुंचाने का काम करता है बल्कि इम्यूनिटी को बढ़ाने और संक्रमण से बचाने में भी लाभदायक है। तो चलिए जानते हैं तुलसी की चाय कैसे बनेगी।
पढ़ें :- लोहे की कढ़ाई में इन चीजों को पकाने से शरीर को होते है कई नुकसान
इस सरल चाय की रेसिपी को शुरू करने के लिए पहले 2-3 कप पानी लें और इसे दालचीनी की स्टिक के साथ अच्छी तरह से उबाल लें और एक बार हो जाने पर, तुलसी के पत्तों के साथ मसाला जायफल और 2 नींबू के स्लाइस डालें और अब चाय को ढककर 3 मिनट तक पकने दें।
अब आप चाय को छान लें।इसके बाद इसमें शहद डालें और मिलाए।अब नींबू के स्लाइस से सजाकर गरमागरम परोसें।