नई दिल्ली। थोड़ी देर में ही भारत और दक्षिण अफ्रीका(IND Vs SA) के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर मस्ती करते दिखाई दिए। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-द राइज में साउथ के बड़े स्टार अल्लू अर्जुन की खूब तारीफ हो रही है। टीम के कई खिलाड़ी इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
पढ़ें :- New BCCI Secretary: देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव चुने गए, जय शाह की जगह लेंगे
पढ़ें :- रोहित शर्मा ने BCCI से कह दिया- ढूंढ लो नया कप्तान! बस कुछ महीने संभालेंगे कैप्टेंसी
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन एक वीडियो वायरल है। इसमें दोनों अल्लू अर्जून के स्टाइल में पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर डांस करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इससे पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सूर्यकुमार ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसे अब तक 4 लाख लोग लाइक भी कर चुके हैं।