राजस्थान के चित्तौडगढ़ थाना पुलिस ने हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक कार से हवाला के 2 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किये है। इस दौरान पुलिस ने कार चालक सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है और जानकारी करने में जुटी है कि रुपया किसका है और कहां ले जाया जा रहा था।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
चालक की घबराहट देखकर पुलिस को हुआ शक
जानकारी के अनुसार राजस्थान की चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस कोटा हाइवे पर वाहनो की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक लग्जरी कार को रोककर चालक से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान चालक घबराने लगा और वहां से जल्द से जल्द निकलने का प्रयास करने लगा। चालक के हाव-भाव को देखकर पुलिस को शक हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार की चेकिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम को कार से पांच बोरो में भरे 2 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद हुए है। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार में सवार दो लोगो उदयपुर के रहने वाले रमेश कुमार और उत्तमजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने रुपये पकड़े जाने की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी है। पूछताछ में कार चालक ने बताया कि वह रुपयो को गुजरात लेकर जा रहा था। पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रही है कि रुपया कहां से लाया था और किसको देने जा रहा था। फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग मामले की जांच कर रहे है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पकड़ा गया था 2 करोड़ से अधिक रुपया
इसी महीने उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी पुलिस टीम ने दो करोड़ हवाला के रुपयो सहित 8 हवाला कारोबारियो को गिरफ्तार किया था। आरोपियो से पूछताछ के बाद आयकर विभाग ने दिल्ली से भी एक स्थान पर छापेमारी कर 96 लाख रुपये बरामद किये थे। इस मामले में आयकर विभाग और नोएडा पुलिस जांच कर रही है और हवाला कारोबार से जुडे लोगो की जानकारी जुटा रही है।