HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: गले में पहने नोटो की माला में से दस रुपए का नोट के लिए जान पर खेल गया दूल्हा, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

Viral video: गले में पहने नोटो की माला में से दस रुपए का नोट के लिए जान पर खेल गया दूल्हा, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो दिल्ली देहरादून बाईपास का बताया जा रहा है। वीडियो में नोटो की माला पहने दूल्हा तेज रफ्तार लोडर पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश करने लगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो दिल्ली देहरादून बाईपास का बताया जा रहा है। वीडियो में नोटो की माला पहने दूल्हा तेज रफ्तार लोडर पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश करने लगा। जब लोडर नहीं रुकता तो दूल्ही एकदम किसी फिल्म के हीरो की तरह खिड़की के रास्ते से लोडर के केबिन में घुस जाता है और ड्राइवर को गाड़ी रोकने पर मजबूर कर देता है।

पढ़ें :- Viral video: सीट को लेकर कुछ लोगो में मारपीट के बाद युवक की चाकू मारकर हुई थी हत्या, अब वायरल हो रहा है वीडियो

गाड़ी रुकते ही ड्राइवर की खूब पिटाई करता है। ड्राइवर के माफी मांगने और लोगो की अपील पर हालंकि पिटाइ के बाद ड्राइवर को बिना पुलिस के हलावे किए छोड़ देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित डुंगरावली गांव के रहने वाले देवकुमार की बारात शनिवार को डुगरावाली से चलकर गगोल रोड स्थित अक्षरोंडा गांव जाने के लिए तैयार हो रही थी।

पढ़ें :- Video: मैनपुरी में फरियाद लेकर पहुंची मां बेटी की DM से बहस, भेजा थाने, पुलिस ने काट दिया चालान

बारात निकलने से पहले गांव के बाहर बने मंदिर पर पूजा पाठ चल रहा था। इस दौरान दूल्हे के गले में सौ और सहबाला बने भतीजे के गले में दस रुपए के नोटो की माला थी। एक चरफ दूल्हा घोड़ी पर चढ़ने जा रहा था तो दूसरी ओर एक लोडर चालक उसके बगल में खड़े सहबाला के गले में नोटो की माला मेंसे एक नोट छीनकर भागने लगा। सभी लोग चौक गए। महिलाएं शोर मचाने लगी।शोर सुनकर दूल्हा फुल स्पीड में लोडर के पास दौड़ा।

फिल्मी स्टाईल में ही सिलेडर सप्लाई करने वाले युवक की बाइक पर चढ़कर लोडर का पीछा किया। फिर लोडर चालक रोकने का इशारा किया,लेकिन उसके लोडर नहीं रोका। दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से तेज रफ्तार लोडर पर पीछे से चढ़ गया।

इसके बाद लोडर पर बंधी रस्सी के सहारे आगे ड्राइवर के केबिन में पहुंच गया। दूल्हे को इस तरह अपनी गाड़ी के केबिन पर देखने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो खिड़की के रास्चे एकदम हीरो की तरह केबिन में अंदर घुस गया। गाड़ी को रुकवाकर ड्राइवर की जमकर पिटाई की। जिस तरह फिल्मी अंदाज में दूल्हे ने दस रुपए की नोट के लिए अपनी जान पर खेल गया सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...