Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Agneepath Scheme: अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, बिहार के मसौढ़ी में आगजनी

Agneepath Scheme: अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, बिहार के मसौढ़ी में आगजनी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार में इस विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। वहीं, बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर बंद बुलाया गया है। आरजेडी की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है, जिसे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और जीतनराम मांझी के दल ‘हम’ ने भी सपोर्ट किया है।

पढ़ें :- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जनसुराज पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने छोड़ दी पार्टी

उधर, बिहार में हो रही हिंसा को देखते हुए कई जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस उपद्रवियों से सख्ती से निपटने की तैयारी भी कर रही है।

बता दें कि, अग्निपथ योजना के विरोध का आज चौथा दिन है। यूपी, बिहार, झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में इसको लेकर युवा सड़कों पर हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस विरोध में राजनीतिक दलों के उतरने से इसकी व्यापकता और बढ़ने की संभावना है। शु्क्रवार को बिहार में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को फूंक दिया था। उत्तर प्रदेश के बलिया में भी उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी थी।

23 साल के युवा भी ले सकते भर्ती में भाग
बता दें कि, केंद्र सरकार ने सेना भर्ती में बदलाव करते हुए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत चार साल के लिए सेना में भर्ती की जाएगी। वहीं, इसके लिए 17 से 21 साल की आयु सीमा तय की गई। हालांकि, बाद में इसमें दो साल की और छूट दी गयी। लिहाजा, अब 23 साल की उम्र के युवा भी अग्निपथ भर्ती योजना में भाग ले सकते हैं।

 

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये
Advertisement