नई दिल्ली। बिहार (Bihar) की राजनीति में आज एक बार फिर बाजी पलट गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने एक बार फिर से पलटी मारी ली है और एक बार फिर से एनडीए (NDA) का दामन थाम लिया है। ऐसे में जाहिर है नीतीश अब सभी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। नीतीश के पाला बदलने से उन पर चौतरफा हमला हो रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
AIMIM ने अपने सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) नीतीश के पाला बदलने को लेकर बयान दे रहे हैं। इसमें एक वीडियो भी है जिसमें ओवैसी नीतीश की राजनीति पर सवाल उठा रहे है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी ये आपकी कैसी सियासत है? कभी आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से निकाह कर लेते हैं तो कभी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से निकाह कर लेते हैं। कभी आप मोदी से तीन तलाक ले लेते हैं तो कभी तेजस्वी से तलाक ले लेते हैं।
AIMIM ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तो पहले ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर कह दिया था कि नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बीच जो आशिकी है वो काफी मजबूत है। दोनों के बीच लैला मजनू से भी ज्यादा मोहब्बत है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने बिहार की जनता से पहले ही कहा था कि गठबंधन के नाम पर जिसे वोट दिया जा रहा है उस गठबंधन के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक दिन मोदी की गोद में जाकर बैठ जाएंगे।
⦿ @NitishKumar जी तुम्हारी ये कैसी सियासत है? कभी @narendramodi से निकाह कर लेते हो, कभी @yadavtejashwi से। कभी मोदी से तलाक़ ले लेते हो तो कभी तेजस्वी से। – बैरिस्टर @asadowaisi
⦿ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने तो पहले ही कहा था "नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की आशिक़ी बड़ी मज़बूत… pic.twitter.com/5mLMz7u3I4
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
— AIMIM (@aimim_national) January 28, 2024
अपने एक पोस्ट में ओवैसी ने कहा कि JDU और RJD के परिवार के बाच जो सियासी नूरा-कुश्ती चल रही है, उसकी वजह से बिहार में जनता के वोट की कोई अहमियत नहीं रह गई है। ऐसे में अब बिहार की जनता को समझना होगा। जनता को इन पार्टियों के सियासी मायाजाल से निकलना होगा, उसके बाद ही बिहार का विकास उसकी तरक्की हो पाएगी।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले नीतीश का इस तरह से महागठबंधन से नाता तोड़ना कांग्रेस (Congress) समेत तमाम विपक्षी दलों के लिए एक बड़ा झटका है। बीजेपी (BJP) को हराने के लिए सभी दलों को नीतीश ने ही इकट्ठा किया था लेकिन अब वो खुद ही इससे अलग हो गए।