Air Show in Bhopal: भारतीय वायु सेना (IAF) अपना 91वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर वायुसेना ने शनिवार को भोपाल में पराक्रम दिखाया। बोट क्लब (Boat Club) पर यह किसी वॉटर बॉडी के ऊपर देश का सबसे बड़ा एयर शो है। इस एयरशो में तेजस (Tejas), चिनूक (Chinook) और सुखोई (Sukhoi) समेत वायुसेना के 65 लड़ाकू विमान शामिल हो रहे हैं। इस दौरान रोमांचकारी एरोबेटिक प्रदर्शन के साथ देश की वायु शक्ति का प्रदर्शन किया गया।
पढ़ें :- स्क्वाड्रनों की गंभीर कमी से जूझ रही है वायुसेना, कैग-संसदीय समिति की रिपोर्ट में पायलटों की कमी और सही ट्रेनिंग न मिलने का किया जिक्र
भोपाल में आयोजित इस एयरशो का मकसद है बच्चों और लोगों में वायुसेना (Air Force) के प्रति रूझान कैसे बढ़ाया जाए। भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित इस एयरशो (Air Show) में लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) को चला रहे पायलटों ने अपने करतब से शो के गवाह बने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस रोमांच को देखने के लिए वीआईपी रोड, वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भारी भीड़ रही। इस भीड़ में बच्चे भी काफी संख्या में शामिल रहे। इसके अलावा घरों और होटलों की छतों से लोगों ने शो देखा। इस दौरान चिनूक, सुखोई और तेजस के अलावा चेतक विमान भी आसमान में अपना करतब दिखाते हुए उडे़।
— Indian Air Force (@IAF_MCC) September 30, 2023
पढ़ें :- एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने वायुसेना के उप प्रमुख का पदभार संभाला
एयरशो में गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा। दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ही ऊपर पोजिशन होल्ड की। इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए। तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए। इस दौरान लड़ाकू विमानों की गर्जन से आकाश गूंज गया। 9 सूर्य किरण विमान ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया। भोजेश्वर महादेव के सम्मान में एयरक्राफ्ट ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया।