Airfare : स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के साथ हवाई किराए आसमान में पहुंच गए है। दिल्ली से लेह का किराया इस सीजन में 52,000 रुपए पर पहुंच गया है जबकि इसी कीमत में दिल्ली-पेरिस का रिटर्न टिकट भी मिल रहा है। खबरों के अनुसार, हवाई किराए (Airfare) में आई तेजी पर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने हवाई किराए में हुई वृद्धि पर नजर रखने की जिम्मेदारी एक ग्रुप को दी है। सिंधिया ने कहा है कि श्रीनगर और पुणे जैसे एयरपोर्ट इस वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हम उन रूट की जानकारी जुटा रहे हैं, जहां हवाई जहाज के किराए आसमान छू रहे हैं।
पढ़ें :- Maharashtra-Jharkhand Exit Poll : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कांग्रेस पार्टी नहीं हिस्सा लेगी
हवाई यात्रियों की संख्या
सिंधिया ने कहा, पिछले 9 साल में हवाई ट्रांसपोर्ट में क्रांति आ गई है। देश में शहरीकरण के साथ ही हवाई यात्रियों की संख्या इस कदर बढ़ी है कि मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाना एयरलाइंस के लिए चुनौती बन गया है। यह संख्या और ज्यादा बढ़ने जा रही है। देश की 34 फीसदी आबादी अब शहरों में है, जिसने हवाई यात्रा करने वाला नया वर्ग पैदा किया है। इसी कारण हालिया दिनों में हवाई टिकट की कीमत उछली है।