Ajay Alok to join BJP today : जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता अजय आलोक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। अजय आलोक ने आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी की सदस्यता ली। अजय आलोक को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आलोक ने कहा, ‘भाजपा में शामिल होकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार से जुड़ रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला एक परिवार।”
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय आलोक टीवी डिबेट्स हों या सोशल मीडिया, जेडीयू की लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी करते नजर आते थे। इसके चलते अजय को जदयू से बाहर का रास्ता दिखाया था।