लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगामी 20 नवंबर को महाराष्ट्र मेंहोने वाले मतदान को सोमवार को एक्स पोस्ट के माध्यम से प्रदेश की जनता से अपील की है। लिखा कि प्रिय महाराष्ट्रवासियों और मतदाताओं, आज एक ख़ास दिन है, आज शाम तक सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बात कह चुके होंगे। सबके वादे, सबका वचन-पत्र, संकल्प-पत्र, मेनीफेस्टो या जाहिरनामा आपके सामने होगा, लेकिन सबसे बड़ा वचन आपको उठाना है और वो है ‘महाराष्ट्र और महाराष्ट्रवासियों का हित’ देखकर चुनाव में वोट डालना और एक ऐसी सकारात्मक सरकार चुन कर लाना जिसका लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास हो, ना कि महाराष्ट्र की क़ीमत पर किसी और का।
पढ़ें :- अब गोंडा के मेडिकल कॉलेज के वार्ड में बेड पर सोते दिखे आवारा कुत्ते, डीएम ने जारी की चेतावनी
प्रिय महाराष्ट्रवासियों और मतदाताओं,
आज एक ख़ास दिन है, आज शाम तक सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बात कह चुके होंगे। सबके वादे, सबका वचन-पत्र, संकल्प-पत्र, मेनीफेस्टो या जाहिरनामा आपके सामने होगा लेकिन सबसे बड़ा वचन आपको उठाना है और वो है ‘महाराष्ट्र और महाराष्ट्रवासियों का हित’…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 18, 2024
पढ़ें :- Defamation Case : एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी अब 20 फरवरी को, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
जिन्होंने ‘महाराष्ट्र’ को अपनी साज़िशों भरी तोड़-फोड़ की नकारात्मक राजनीति और साम्प्रदायिक सियासी दाँवपेंचों में फँसाकर, पिछले दरवाज़े से महाराष्ट्र के नये प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों में ले जाने का काम किया, अब वो बुरी तरह हारेंगे। जागरूक जनता और संयुक्त विपक्ष की सकारात्मक रणनीति और परस्पर समायोजन से भाजपा की नकारात्मक राजनीति हारेगी।
इंडिया गठबंधन-महा विकास आघाडी की जीत महाराष्ट्र के ऐतिहासिक सामाजिक सौहार्द को पुनर्स्थापित करेगी व महाराष्ट्र को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से पुनः सशक्त करेगी। महाराष्ट्र के लोग 20 नवंबर को भारी संख्या में वोट डालकर, महाराष्ट्र के मान-सम्मान, भाईचारे, रोज़ी-रोटी, रोज़गार, व्यापार और कारोबार के दुश्मनों को हराएंगे। दागी और दगा देने वाले भाजपा के संगी-साथियों को भी करारी शिकस्त मिलेगी। जिस भाजपाई महा-भ्रष्टाचार ने महापुरुषों की मूर्तियों तक को नहीं छोड़ा, उनके दिन अब पूरे हुए। बच्चियों के मान को भंग करनेवालों को राजनीतिक प्रश्रय देनेवाले हारेंगे। महाराष्ट्र की जागरूक और तरक़्क़ी पसंद जनता की संयुक्त शक्ति भाजपाई धोखेबाज़ी और खोखेबाज़ी दोनों को हरा देगी और साथ ही भाजपा और उनके संगी-साथियों के लिए महाराष्ट्र के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद कर देगी।
अब इंडिया गठबंधन की सकारात्मक, संयुक्त और संगठित राजनीतिक रणनीति से भाजपा के नेतृत्ववाली ‘महायुती’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा। महाराष्ट्र के दुश्मनों को हराने के लिए और महाराष्ट्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमारी महाराष्ट्र के सभी समझदार मतदाताओं से अपील है कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदान ज़रूर करें और आख़िर में एक अपील और : करें महा मतदान, रहें महा सावधान! आपका का अखिलेश