लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition in UP Assembly Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को एक्स पर छुट्टा पशुओं से परेशान एक किसान का वीडियो पोस्ट कर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है।
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
छुट्टा पशुओं से परेशान लोगों के पक्ष में उठी ये आवाज़ शायद ये सोचकर गाँववालों की दिक़्क़त-परेशानी के बारे में गाकर बता रही है क्योंकि उनको लगता है कि भाजपा सरकार के मंत्रीगण और अधिकारी शायद पढ़ना-लिखना नहीं जानते हैं, तभी तो लाखों निवेदन-प्रतिवेदन के बाद भी किसानों-ग्रामीणों की… pic.twitter.com/EUQaeUvYmE
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 16, 2024
यादव ने लिखा कि छुट्टा पशुओं से परेशान लोगों के पक्ष में उठी ये आवाज़ शायद ये सोचकर गांववालों की दिक़्क़त-परेशानी के बारे में गाकर बता रही है, क्योंकि उनको लगता है कि भाजपा सरकार के मंत्रीगण और अधिकारी शायद पढ़ना-लिखना नहीं जानते हैं। तभी तो लाखों निवेदन-प्रतिवेदन के बाद भी किसानों-ग्रामीणों की गुहार पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यादव ने लिखा कि आशा है गाकर दिया गया कम से कम ये ‘प्रार्थना पत्र’ तो उन लोगों के कानों तक भी पहुंचेगा, जिन लोगों ने इस समस्या से निपटने का चुनावी वादा किया था। भाजपा ‘वादा’ और ‘गारंटी’ का अंतर बताए।
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
आज़मगढ़ की जनता को घातक हादसों से बचाया जाए और काम तुरंत पूरा किया जाए : अखिलेश यादव
आज़मगढ़ में कछुए की चाल से सीवर लाइन बिछाने का काम हो रहा है और वो भी सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखे बिना जिसका ख़ामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जनता को घातक हादसों से बचाया जाए और काम तुरंत पूरा किया जाए। चोटिल युवक का इलाज सरकार करवाए। pic.twitter.com/0w01SQhSxW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 16, 2024
अखिलेश यादव ने कहा कि आज़मगढ़ में कछुए की चाल से सीवर लाइन बिछाने का काम हो रहा है और वो भी सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखे बिना जिसका ख़ामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जनता को घातक हादसों से बचाया जाए और काम तुरंत पूरा किया जाए। चोटिल युवक का इलाज सरकार करवाए।