Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छुट्टा पशुओं से पीड़ित ​किसान का वीडियो पोस्ट कर अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला , आशा है ये ‘प्रार्थना पत्र’ कानों तक पहुंचेगा

छुट्टा पशुओं से पीड़ित ​किसान का वीडियो पोस्ट कर अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला , आशा है ये ‘प्रार्थना पत्र’ कानों तक पहुंचेगा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition in UP Assembly Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को एक्स पर छुट्टा पशुओं से परेशान एक ​किसान का वीडियो पोस्ट कर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

यादव ने लिखा कि छुट्टा पशुओं से परेशान लोगों के पक्ष में उठी ये आवाज़ शायद ये सोचकर गांववालों की दिक़्क़त-परेशानी के बारे में गाकर बता रही है, क्योंकि उनको लगता है कि भाजपा सरकार के मंत्रीगण और अधिकारी शायद पढ़ना-लिखना नहीं जानते हैं। तभी तो लाखों निवेदन-प्रतिवेदन के बाद भी किसानों-ग्रामीणों की गुहार पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यादव ने लिखा कि आशा है गाकर दिया गया कम से कम ये ‘प्रार्थना पत्र’ तो उन लोगों के कानों तक भी पहुंचेगा, जिन लोगों ने इस समस्या से निपटने का चुनावी वादा किया था। भाजपा ‘वादा’ और ‘गारंटी’ का अंतर बताए।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

आज़मगढ़ की जनता को घातक हादसों से बचाया जाए और काम तुरंत पूरा किया जाए : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि आज़मगढ़ में कछुए की चाल से सीवर लाइन बिछाने का काम हो रहा है और वो भी सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखे बिना जिसका ख़ामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जनता को घातक हादसों से बचाया जाए और काम तुरंत पूरा किया जाए। चोटिल युवक का इलाज सरकार करवाए।

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव
Advertisement